देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में राज्य वरिष्ठ बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पश्चात सीएम धामी ने कहा कि मैने देखा है कि जितने भी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं वो सारे बहुत सामान्य परिस्थितियों में निकले हैं। उन्होंने कहा कि जिनके जीवन में अभाव है उन्होंने अपनी संकल्प शक्ति इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया है। सीएम धामी ने कहा कि खेलों को लेकर हम उत्तराखंड में नई खेल नीति लेकर आये हैं जिसमें कई प्रावधान किए हैं और आगे भी कई प्रावधान करेंगे।