
CM Pushkar Singh Dhami । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यूपी के बरेली में 29 वे उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया। बरेली क्लब ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन करने के बाद cm धामी ने घूम-घूम कर दुकानों का जायजा लिया। इस अवसर पर बरेली के मेयर उमेश गौतम सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को UCC का गौरव मिलने जा रहा है और लैंड जेहाद के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
सम्बोधन में कही यह बात

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून बनया क्योंकि वहां पर धर्मांतरण हो रहा था कहीं बहला कर कहीं पर प्रलोभन देकर कहीं दबाव बनाकर हमने सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया है। सीएम धामी ने कहा कि आप लोग हल्द्वानी से दूर नहीं है हल्द्वानी में पिछले साल एक ऐसी घटना हुई वहां पर आगजनी करने का प्रयास हुआ इसी को लेकर हमने सख्त दंगा रोधी कानून बना दिया कि जो दंगा करेगा तोड़फोड़ करेगा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसकी सारी भरपाई दंगा करने वाले से की जाएगी।
