CM Yogi ने किया रेन बसेरों का औचक निरीक्षण,, अधिकारियों दिए ये निर्देश

Gorakhpur News Today।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath )  ने मंगलवार को गोरखपुर में यूपी सरकार द्वारा संचालित रेन बसेरों में औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी सड़क के किनारे ना सोए यदि कोई मजबूर बेसहारा सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे तत्काल का सम्मान रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर प्रवास पर हैं जहां पर आज उन्होंने यूपी सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरे में औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

यह कही बात

रेन बसेरे का निरीक्षण करने के पहुंचे सीएम योगी ने वहां पर मौजूद व्यक्तियों को अपने हाथों से कंबल वितरित किए और उनका हाल-चाल भी जाना।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी सड़क के किनारे ना सोए यदि कोई मजबूर बेसहारा सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे तत्काल का सम्मान सहित रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए। सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों को कंबल वितरण के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है जिला प्रशासन या सुनिश्चित करें कि कंबल व रैन बसेरे का सदुपयोग हो । प्रत्येक प्रदेशवासी की सेवा सुरक्षा और सम्मान हेतु उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment