उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुंदेलखंड के झांसी मैं कई 328 करोड़ लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इस अवसर पर झांसी से सांसद समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहीं यह बात
बुंदेलखंड के झांसी में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि बुंदेलखंड में कभी प्रदेश व देश के अंदर सूखा बदहाली अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों पर लूट खसोट के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों से समृद्ध होने के बाद कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा बुंदेलखंड की तस्वीर बहुत खराब ढंग से प्रस्तुत किया जाता था।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे याद है कि जब वह 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और वह जब प्रधानमंत्री से मिले तो उनसे प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह प्रदेश का दौरा शुरू करें तो बुंदेलखंड से शुरू करें तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि जो तस्वीर बुंदेलखंड की प्रस्तुत की जाती है बुंदेलखंड को उससे उभारना है वहां के विकास के लिए जो कुछ भी हो सकता है वह करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि जब वह पहले दौरे में बुंदेलखंड आए थे तो उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घोषणा की थी और उसके बाद आज बुंदेलखंड विकास की एक तेजी की ऊंचाइयों को छू रहा है और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री ने उसी वक्त राष्ट्र के नाम कर दिया है अप चित्रकूट से दिल्ली की दूरी 5 घंटे मैं तय हो जाती है।
देखिये हमारी चैनल : up news sirf sach