Ambedkar nagar news today’s । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर नगर जिले के लोगों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है अंबेडकरनगर में हुए इस कार्यक्रम में देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की उपस्थिति में अंबेडकरनगर में 1212 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। जनपद वासियों को हार्दिक बधाई।
सम्बोधन में कही यह बात
अंबेडकरनगर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि यह हम सब के लिए हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है कि विगत 9 वर्ष में देश की पूरी तस्वीर को बदलने का कार्य और भारत के प्रत्येक नागरिक के मन में एक नया विश्वास पैदा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि चाहे वह वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा का विषय हो चाहे वह आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत की सुद्रण होती होती सुरक्षा की व्यवस्था हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के स्तर से हाईवे रेलवे एयरपोर्ट व अन्य निर्माण की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य हो चाहे गरीब कल्याणकारी योजनाएं जो प्रत्येक गरीब के जीवन में बिना भेदभाव के 9 वर्ष के अंदर ईमानदारी के साथ हर गरीब हर किसान हर नौजवान महिला के पास पहुंचाने का कार्य हुआ है । आज उन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए हम सब यहां उपस्थित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज से 9 वर्ष पहले कोई ऐसे सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी क्या किसी ने सोचा होगा । उन्होंने कहा कि 1952 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे। इसी के लिए उन्होंने अपनी शहादत दी थी। सीएम योगी ने कहा कि लोग बोलते थे कि यह सपना है लेकिन वह कहते थे कि यह सपना साकार होगा जिस दिन देश में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री बनेंगे उस दिन वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करेंगे और आपने देखा होगा कि 5 अगस्त 2019 को कश्मीर में धारा 370 को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया और अब वहां का कानून भी भारत के कानून से चल रहा है।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews