सीएम योगी ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन,, अपने सम्बोधन में कही यह बात

CM Yogi inaugurated the Mango Festival, said this in his address

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्थित अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया । इसके साथ ही सीएम योगी ने महोत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व राज्यमंत्री दिनेश सिंह एवं मुख्य सचिव समेत अन्य मंत्री गण भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि यूपी में आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस आम महोत्सव में प्रदेश के आम व्यापारी कई किस्मों के आम लेकर आते हैं ।

आज इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री योगी ने महोत्सव पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया और साथ ही आम के उत्पादन क्रय विक्रय और निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।

सम्बोधन में कही यह बात

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आम महोत्सव में प्रदेशवासियों सहित सभी आम प्रेमियों को आम की विभिन्न प्रजातियों से साक्षात्कार का अवसर प्रदान करता है । यह आयोजन हमारे किसान साथियों की अथक मेहनत का महोत्सव है। यह महोत्सव हमारे आमों को देश और दुनिया के विभिन्न बाजारों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Comment