Lucknow news today । श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह डीजीपी राजीव कृष्ण प्रमुख सचिव गृह अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा भेट की गयी।
सम्बोधन में सीएम योगी ने कही यह बात

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्रीकृष्ण के आर्दशो को अपने कर्तव्य का हिस्सा बनानेे और समाज में शान्ति व सौहार्द स्थापित करने का आ्वाहन करते हुये कहा गया कि, ‘‘पुलिस समाज की रीढ़ है उनकी भूमिका केवल कानून.-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण का अवतार न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों के लिये राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा का स्रोत है। पुलिस का यह दायित्व है कि वह नकारात्मक ताकतों को पूरी तरह दरकिनार कर समाज को एकता और शांति के पथ पर अग्रसर करे‘‘। मुख्यमंत्री ने थानों, पुलिस लाइनों और प्रशिक्षण केंद्रों में जन्माष्टमी के भव्य आयोजनों की सराहना की गयी, जो पुलिस परिवार की एकजुटता एवं उत्साह को दर्शाते है।

तत्पश्चात डीजीपी राजीव कृष्णा ने पुलिस टेलीकॉम मुख्यालय महानगर व 35वी बटालियन पीएसी महानगर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजा अर्चना की गयी तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की प्रदेश के समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई एवं शुभकमानायें दी गयी।


