UP news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के जिलों में तैनात आला अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा की किसी भी कमजोर गरीब व उद्यमी व्यवसाई की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए। सीएम योगी ने जारी किए गए निर्देशों में स्पष्ट कहा है कि जिस जनपदों की ऐसी शिकायत सुनाई दी तो वहां पर तैनात अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में हुई 6 लोगों की हत्या की घटना के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसी घटनाएं सूबे दोबारा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । और इसको देखते हुए वह लगातार निर्देश भी जारी कर रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम योगी ने प्रदेश के जिलों में तैनात अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी कमजोर गरीब उद्यमी व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए और भूमि विवादों एवं जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर समय अवधि पर किया जाए।







