UP news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में लौह पुरुष , भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आज का भारत सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मीडिया से कही यह बात
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक महान इंसान को स्मरण करते हुए हम लोग विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं । हम सब जानते हैं की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका जो योगदान था स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में उनका जो योगदान था 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाना और आज का जो भारत है यह भारत सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है और इसीलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता इन्हीं मूल्यों का आदर करते हुए और उनके आदर्शों को ध्यान में रखते हुए काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा लौह पुरुष की स्थापित की है वह आज एक तीर्थ बन गया है। वह लौह पुरुष के मूल्य और आदर्शों से हम सबको नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है।