सीएम योगी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सैफई पहुँचकर दी श्रदांजलि,,

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से भी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।


उल्लेखनीय है कि लंबी बीमारी के बाद आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वर्तमान में संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर पूरे देश में में शोक की लहर दौड़ गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको पहले तो मीडिया के माध्यम से राजधानी लखनऊ में स्थित लोक भवन से श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वह उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचे और वहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी तो वहीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से भी उन्होंने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment