Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम योगी के ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत, ,पत्नी की हालत नाजुक

(Bne)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोती लाल सिंह का सड़क हादसे निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ जाने से वो एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। इस भीषड़ हादसे में सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह का निधन हो गया है वहीं उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में हुए इस सड़क हादसे में मोतीलाल सिंह की पत्नी को अधिक चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सिंह की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गये एक ट्वीट में कहा गया, “CM योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!” कैसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक सिंह किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान जब वह गोरखपुर से बस्ती जिले के मुंडेरवा स्थित एनएच पर पहुंचे तो एक जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी की पेड़ से टक्कर हो गई।

Leave a Comment