
Lucknow news today । विश्व किडनी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सेंटर फॉर एडवांस स्टडी इन होम्योपैथी के तत्वाधान जानकीपुरम में डॉ ओ पी श्रीवास्तव के रिसर्च सेंटर पर एक सी एम ई का आयोजन किया गया ।

समारोह की अध्यक्षता होम्योपैथी के निदेशक डॉ अरविंद वर्मा ने की। सी एम ई के मुख्य वक्ता मेदांता हॉस्पिटल के गुर्दा विभाग के निदेशक डॉ आर के शर्मा थे। उन्होंने विस्तार से गुर्दा रोगों के कारण एवं निवारण के विषय में बताया साथ ही साथ गुर्दा रोगों में किस प्रकार ख़ान पान एवं रहन सहन से बचा जा सकता है इस पर भी चर्चा की । उन्होंने गुर्दा रोगों का मुख्य कारण डायबिटीज और ऊच्च रक्त चाप बताया । ऐसे रोगियों को समय समय पर संबंधित जाँच कराते रहना चाहिए।

प्रो डॉ अमित नायक राजकीय नेशनल होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मैटेरिया मेडिका के विभागाध्यक्ष ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा नियमानुसार रोगी का विवरण इकट्ठा करके और रिपर्टोराइज़ेशन के माध्यम से किडनी के हर रोग को ठीक किया जा सकता है ।
डॉ रवि सिंह ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा किडनी के हर रोग को ठीक करने में सक्षम है उन्होंने किडनी के एक विशेष रोग क़ायली यूरिया को ठीक करके कई रोगिओ के विवरण प्रस्तुत किए । डॉ एस बी तिवारी ने गुर्दा कि पथरी को ठीक करने के उपाय बताये ।
दिल्ली से आयी डॉ रीना सिंह राजपूत ने मानसिक रोगों कि प्रभाव किडनी रोगों तथा अन्य रोगों पर कितना पड़ता है उसपर विस्तार से चर्चा की। मानसिक तनाव को दूर कर शरीर रोग मुक्त किया जा सकता है ।
डॉ अविनाश श्रीवास्तव एम डी (मेडिसिन) ने क्रोनिक किडनी के रोगियों का विवरण प्रस्तुत कर बताया कि होम्योपैथीक दवाइयाँ बहुत कारगर है ।

समारोह में पधारे राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राओ को अंतिम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को मेडल , प्रशस्ति पत्र एवं मेडिकल इक्विपमेंट देकर सम्मानित किया गया नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सम्मानित किया गया ।

सभा का संचालन डॉ सुगंधा श्रीवास्तव ने किया
समारोह में प्रोफ़ डॉ रेणु महेंद्र , डॉ जय राम रॉय ,,जीसीआरजी कॉलेज के निदेशक श्री ओंकार यादव , डॉ नूतन शर्मा , डॉ पंकज श्रीवास्तव , डॉ अमित श्रीवास्तव , डॉ पूजा नायक , डॉ ममता पंकज , डॉ पी के मौर्य , डॉ गौरांग , डॉ अर्पित , डॉ आदर्श , डॉ पी के रॉय, डॉ शिखा के अतिरिक्त क़रीब सौ छात्रो एवं छत्राओ ने भाग लिया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओ पी श्रीवास्तव ने दिया । समारोह को सुयोजित तरीक़े से आयोजित करने हेतु प्रोफ़ेसर डॉ रेणु महेंद्र एवं डॉ एस डी सिंह को सम्मानित किया गया । समारोह में होम्योपैथी निर्माता विल्मर स्चवाबे , बर्नेट कंपनी प्रतिनिधियों के भाग लिया और उन्हें भी सम्मानित किया गया।
रंगों के पर्व होली पर विज्ञापन में विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867

