रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में शनिवार को भारत विकास परिषद छत्रसाल मुख्य शाखा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर व आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में लगवाए गए वाटर कूलर का प्रभारी सीएमओ डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
भारत विकास परिषद छत्रसाल मुख्य शाखा द्वारा अब तक 19 वाटर कूलर लगवाए जा चुके हैं। नगर में 20वां वाटर कूलर सरस्वती शिशु मंदिर और 21वां वाटर कूलर आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में लगवाया गया है। इसके लोकार्पण के लिए शनिवार को नगर में पहुंचे प्रभारी सीएमओ डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने कहा कि इससे बच्चें को स्वच्छ जल मिलेगा। साथ ही गर्मियों के मौसम में उन्हें शीतल जल उपलब्ध होगा। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया। साथ ही रविवार को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में भी जानकारी दी और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. वेद शर्मा, सचिव डॉ. बृजेंद्र दुबे, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य सुरेश द्विवेदी, सिंटू महाराज, राजीव पोरवाल, प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, कल्पना बाजपेई, जितेंद्र सिंह गुर्जर, अरविंद बाजपेई, सुशील बाजपेई, राजीव महेश्वरी, राजेंद्र अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, नैना साहनी प्रेमलता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।







