लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस ने डीजी हेल्थ को भेजा अपना इस्तीफा,, ये बताई बजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के सीएमएस ने अपने पद से इस्तीफा का पत्र डीजी हेल्थ को भेजा है। महानिदेशक स्वास्थ्य को भेजे गए अपने स्तीफा में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को कारण बताया है। उनके स्तीफा भेजने की खबर में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित अस्पताल बलरामपुर में डॉ जीपी गुप्ता सीएमएस के पद पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते कल बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ गुप्ता ने अपने पद से स्तीफा देने का पत्र सूबे के डीजी हेल्थ को भेजा है। सादा कागज पर हाथ से लिखे इस इस्तीफे में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह इस्तीफा दे रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद स्वास्थ्य महकमे में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।

वायरल पत्र

Leave a Comment