बहन बेटियों की आबरू पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं: सीओ कैसरगंज
राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी
कैसरगंज,बहराइच। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के सिलसिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज पहुंचकर बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी दी। रवि खोखर ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत बहन बेटियां बेझिझक होकर अपने घर से स्कूल कॉलेज ही नहीं हर जगह स्वतंत्र होकर कभी भी आ जा सकती हैं। किसी शरारती व्यक्ति के द्वारा गन्दी हरकत करने पर तत्काल प्रभाव से वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, ,112 एवं अपने नजदीकी थाने में अपनी शिकायत तत्काल दर्ज करावे ताकि हम पुलिस वालों को क्षेत्र में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। साथ ही मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। सीओ कैसरगंज ने अपने सख्त लहजे में कहा कि बहन बेटियों की आबरू से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है। अगर किसी व्यक्ति ने बहन बेटियों की इज्जत के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कैसरगंज कोतवाली की महिला आरक्षी, सब इंस्पेक्टर, बीट महिला पुलिस अधिकारी मौजूद रही।

