Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कमिश्नर रौशन जैकब ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,, शासन की योजनाओं का लाभ की की समीक्षा,, जारी किए ये निर्देश

लखनऊ । लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने रविवार को लखीमपुर खीरी जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और इस अवसर पर उन्होंने उन क्षेत्रों में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा भी की। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बेमौसम आई बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है इससे आम ओ खास को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने लखीमपुर-खीरी जनपद मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर श्रीमती जैकब ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा भी की।

कमिश्नर रौशन जैकब ने मीडिया से कही ये बात

लखीमपुर खीरी जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे कमिश्नर रॉक रोशन जैकब ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले के कई गांव हैं जो पानी से घिरे हैं राहत कार्यों की समीक्षा करने आई थी उन्होंने बताया कि सभी पुरवो में खाना बटा है शासन-प्रशासन अच्छा काम कर रहा है इसके अलावा उनकी जो समस्याएं हैं जैसे कि दबाव के लिए दवाओं को भी यहां चौकी लगी है निर्देश दिया गया है कि अंदर पैकेट बांटे स्वास्थ विभाग द्वारा इसके अलावा पानी उतरने पर गांव में ब्लीचिंग व टेबलेट वितरित करना स्वास्थ्य में लगना जरूरी है।

मीडिया से कमिश्नर ने कही ये बात

Leave a Comment