क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रधानाचार्य ने किया पुरस्कृत
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज जालौन में छात्रों के मध्य जागरूकता फैलाने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमबीबीएस के छात्रों ने प्रतिभाग किया और विजेता टीम को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार व सटिर्फिकेट वितरण किया गया।
इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार वर्मा के द्वारा स्वास्थ्य समस्याओं तथा उनसे निदान के बारे में बताया गया। साथ ही अपने स्वास्थ्य के अधिकार की महत्वत्ता के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डा. आरके मौर्य द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने हेतु गांव-गांव जाकर लोगों की स्वास्थ्य सुविधा की भलाई के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डा. धीरज कुमार महाजन, डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह, डा. विशाल अग्रवाल, डा. नितिन कुमार सिंह, डा. आदित्य पांडेय व सभी रेजीडेन्टस क्रमशः डा. नम्रता सिंह, डा. अल्फोंस थोमस, डा. संगीता वर्मा, डा. हितेश कुमार, डा. काजल विकेर्ट, डा. सुरूची स्मिता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. नितिन कुमार सिंह द्वारा गया गया।