सार्वजनिक कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर कार्य कराने की शिकायत,,,

Complaint about carrying out work by encroachment on public cemetery,,,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सार्वजनिक कब्रिस्तान की जगह पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने की शिकायत मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
नगर के मोहल्ला दबगरान निवासी मोहम्मद जाहिद, तारिक, आमिर, अताउल्ला, शाहिद, हनीफ, नबाव, साजिद, सद्दाम, उवैश आबिद आदि ने डीएम व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गाटा संख्या 339 में रकबा 1.68 एकड़ की भूमि पर मुस्लिम समाज के लोग पीढ़ियों से अपने मुर्दों को दफन करते आ रहे हैं। इस संबंध में एक वाद न्यायालय सिविल जज (जूडि) में भी चल रहा है। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बाद भी कुछ लोग बुधवार की रात करीब आठ बजे कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंच गए और निर्माण कार्य करने लगे। जब उन्हें यह पता चला तो उन्होंने सार्वजनिक कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने से मना किया। जिस पर विपक्षी लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल फोन पर डीएम से की। तब कहीं जाकर वह लोग वहां से गए। पीड़ितों ने डीएम व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक कब्रिस्तान की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे की जांच कराकर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment