रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today। जालौन में कब्रिस्तान के रास्ते में अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण व टिन शैड लगाकर कब्रिस्तान का गेट बंद करने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
मोहल्ला तोपखाना कोंच रोड निवासी फैज, शाकिर, लईक आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि कोंच रोड स्थित एक अस्पताल के पीछे 12 फीट चौड़ा आम रास्ता है। इस आम रास्ते पर नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग भी डलवाई गई है। इसी की पश्चिमी दिशा में एक कब्रिस्तान है। जिसमें दो गेट बने हुए हैं। इस रास्ते में वसीम व शारूख ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया है और ऊपर टिन शैड लगा दी है। जिससे कब्रिस्तान का एक गेट बंद हो गया है। जब उनसे अवैध कब्जे के लिए कहा तो वह धमकाने लगे। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।
