रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सार्वजनिक रास्ते पर चबूतरा बना लेने से रास्ता अवरूद्ध हो गया है। चबूतरा हटाने की बात कहने पर विपक्षी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम रोमई मुस्तकिल निवासी पृथ्वीराज ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि चकरोड संख्या 448 से 444 तक जाने के लिए आबादी से होकर सार्वजनिक रास्ता है। इस रास्ते से होकर ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है। लेकिन इस रास्ते को गांव के ही कुछ लोगों ने अवरूद्ध कर चबूतरा बना लिया है। इतना ही नहीं वहां झाड़़ झांकर आदि भी डाल दिए हैं। इससे इस रास्ते से होकर निकलना मुश्किल है। उनके जाने का भी यही एकमात्र रास्ता है। लेकिन रास्ता अवरूद्ध होने से आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। जब उसने विपक्षियों को चबूतरा हटाने के लिए कहा तो वह झगड़े पर आमादा हैं। पीड़ित ने एसडीएम से अवरूद्ध हुए रास्ते को खुलवाने की मांग की है।





