शनिधाम मन्दिर में रखी लकड़ी जलाने का आरोप,,,एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के शनि धाम मंदिर परिसर में रखे सामान समेत करीब 10 क्विंटल लकड़ी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जला देने की शिकायत पुजारी समेत भक्तों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
गूढ़ा न्यामतपुर गांव के बाहर शनिदेव का मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला में भक्तों की सुविधा के लिए कुर्सी, चटाई, फर्श समेत सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए लगभग 10 क्विंटल लकड़ी रखी थी। मंदिर के पुजारी बृजेश तिवारी समेत भक्त राजा भैया, मानवेंद्र परिहार, अंशु गौतम, अखिलेश बाथम, अनुराग तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, बबलू गुर्जर, गोलू कुशवाहा ,आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंदिर परिसर में अज्ञात व्यक्ति रात के समय घुस गए। जिन्होंने यज्ञशाला में लकड़ी समेत वहां रहे अन्य सामान को जला दिया है। जिससे मंदिर को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment