Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे की असुविधा IGRS से की गई शिकायत, जबाव में बताई यह बात

Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन एक्सरे न होने से मरीजों को परेशानी होती है। सीएचसी में सप्ताह में तीन दिन ही एक्सरे होता है। इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। जिसके निस्तारण में शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को पत्र लिखकर अतिरिक्त एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती की मांग की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। एक्सीडेंट अथवा अन्य कारणों को मरीजों को एक्सरे कराने की आवश्यकता पड़ती है। सीएचसी में एक्सरे टैक्नीशियन के रूप में राजेश सिंह की तैनाती है। उधर, कदौरा अस्पताल में एक्सरे टैक्नीशियन न होने से उनकी ड्यूटी तीन दिन के लिए कदौरा लगाई गई है। ऐसे में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को ही मरीजों को एक्सरे की सुविधा मिल पा रही है। पिछले लगभग 10 माह से यही व्यवस्था चल रही है। मरीजों को रही परेशानी को देखते हुए नगर के अशफाक राईन ने अस्पताल में नियमित एक्सरे सुविधा चालू कराने की मांग करते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि जनपद में आठ सीएचसी हैं। जिनमें माधौगढ़, नदीगांव, कालपी, कोंच जालौन व कदौरा में डिजिटल एक्सरे मशीन क्रियाशील हैं। वहीं, डकोर व रामपुरा में शासन से उपलब्ध डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित करा दी गई हैं। इन मशीनों को ऑपरेट करने के लिए दो नियमित एक्सरे टेक्नीशियन राजेश सिंह व अखिलेश पाल हैं। इसके अलावा तीन डार्क रूम सहायक हैं। इसके अलावा पीपीपी मॉडल के आधार पर तीन एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती की गई है। डार्क रूम सहायक द्वारा एक्सरे मशीन के सुचारू रूप से संचालन में कठिनाई होती है। ऐसे में कुछ स्थानों पर एक्सरे टेक्नीशिन को संबद्ध किया गया है। बताया कि सीएमओ द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र के माध्यम से जनपद में चार नियमित एक्सरे टेक्नीशियन की डिमांड भेजी गई है। अतिरिक्त एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती के बाद सभी स्थानों पर सुचारू रूप से एक्सरे की सुविधा शुरू करा दी जाएगी।

Leave a Comment