चकमार्ग पर कब्जे का आरोप,, एसडीएम से हुई शिकायत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लगभग चार माह पूर्व चकमार्ग से प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने के बाद कब्जा धारक फिर से कब्जा करने की फिराक में हैं इसको लेकर उन्होंने चकमार्ग पर एक देवस्थान बना दिया है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा निवासी सीताशरण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी आराजी में जाने के लिए चकमार्ग था। इस चकमार्ग पर गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए थे। बीते वर्ष दिसंबर माह में प्रशासन की मौजूदगी में चकमार्ग से विपक्षीगणों के कब्जे को हटाया गया था। इसके बाद से विपक्षी फिर से चकमार्ग पर अतिक्रमण करने की फिराक में हैं। वहां कुछ न कुछ गतिविधियां करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कब्जे की नीयत से चकरोड पर देवस्थान बना दिया है। ऐसे में रास्ता अवरोधित हो गया है। जिससे निकलने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित किसान ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment