(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
बेहट(सहारनपुर) खंड संसाधन केंद्र साढौली कदीम पर सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण के द्वितीय तथा अंतिम बैच का समापन कर दिया गया। इस दौरान अंजली शर्मा तथा अंजली आर्य द्वारा प्रशिक्षुओं को बॉडी टाॅक के विषय में बड़े रोचक ढंग से जानकारियां प्रदान की गई। सभी प्रशिक्षुओं द्वारा भी इस पर अपने अपने विचार साझा किए गए।
मंगलवार को खंड संसाधन केंद्र साढौली कदीम में हो रहे सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण के द्वितीय तथा अंतिम बैच का समापन कर दिया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा आधा फ़ुल कॉमिक्स के सेट से गायब हाथी, बोलती चट्टान और खतरे में बदलीपुर कॉमिक्स का शानदार मंचन किया गया। प्रशिक्षण के अंत में अतुल कुमार (डीसी बालिका) द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी निशा रानी द्वारा भी इस प्रशिक्षण का शिक्षण में महत्व बताया गया। अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, कल्पना सागर, कमल मोहन, सोनी कुमार, संदीप सिंह, अवनीश कुमार सहित कुल 41 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।