Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ मुकेश सिंह चौहान ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के समथर्क मौजूद रहे।
पूर्व केबिनेट मंत्री के निधन से खाली हुई थी सीट
बता दें आपको लखनऊ पूर्वी सीट पर 2022 में हुये विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने दूसरी बार विजय हासिल की थी। उनका लम्बी बीमारी की बजह से निधन हो गया था इसके बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
कांग्रेस से dr मुकेश बनाये गए उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओपी श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के तौर पर मुकेश सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। डॉ मुकेश सिंह चौहान अभी कांग्रेस पार्टी से लखनऊ के एक वार्ड से सभासद हैं अब वह उपचुनाव में मैदान में है।
नामांकन पत्र दाखिल करने मुकेश सिंह चौहान के साथ शामिल रहे पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, और क्षेत्र के समर्थकों, सहयोगियों, मित्रों, कांग्रेस & सपा इंडिया गठबंधन के नेता शामिल रहे।