कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव का एलान,,पुलिस ने भी कसी कमर,,

UP Congress News Today । उत्तर प्रदेश में कल कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से कमर कसे बैठी है तो वहीं इस प्रदर्शन को रोने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक चौबंद है । इसी कड़ी में आज से ही पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पदाधिकारीयों को नोटिस देना शुरू कर दिया है । इस संबंध में कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस विधानसभा घेराव करेगी इसको लेकर डबल इंजन की सरकार डरी हुई है और लोकतांत्रिक तरीके से उठने वाली आवाज को दबा रही है।

विधानसभा घेराव का एलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने का एलान किया हुआ है।

जारी किया नोटिस

इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है कि लखनऊ विधानसभा में इस समय शीतकालीन सत्र चल रहा है और यहाँ पर बीएन्स की धारा 163 प्रभावी है इसमें किसी प्रकार की धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगी बेरिकेड

पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव के एलान को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने बेरिकेड कर दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र तिवारी बबलू ने कही यह बात

कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गए विधानसभा घेराव के एलान के बाद जब लखनऊ पुलिस द्वारा नोटिस भेजे गए इसके बाद नोटिस रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र तिवारी बबलू ने कहा कि सरकार की तानाशाही का आलम देखिये आम जनमानस की आवाज उठाने वालों मंहगाई के खिलाफ बोलने वालों को गरीबी के लिए होने वाले आंदोलनों को इस कदर कुचलने के प्रयास कर रही है घर घर पुलिस भेज कर हाउस अरेस्ट करवाया जा रहा है यह सरासर अन्यय है।

पार्टी प्रवक्ता ने कही यह बात

कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस के सम्बंध में पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि इन नोटिसों से हौसले कम नही होंगे उन्होंने कहा कि पार्टी के 18 दिसम्बर के विधानसभा घेराव से डरी डबल इंजन सरकार ने अपना अहंकारी तानाशाह चेहरा दिखाते हुए नोटिस भेजा है क्या लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाना गुनाह है।

Leave a Comment