जालौन में कांग्रेस ने किया सृजन संगठन कार्यक्रम का आयोजन,, वक्ताओं ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । कांग्रेस पार्टी आम जनता के मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है और गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़े, दलित वर्ग के हितों की आवाज बुलंद कर रही है। वहीं, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें केवल पूंजीपतियों के हित साधने में लगी हैं। यह बात स्थानीय गेस्ट हाउस में सृजन संगठन कार्यक्रम में पूर्व विधायक गरौठा व कांग्रेस पार्टी के जनपद कॉर्डिनेटर बृजेंद्र व्यास डमडम महाराज ने कही।
स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित सृजन संगठन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गरौठा व कांग्रेस पार्टी के जनपद कॉर्डिनेटर बृजेंद्र व्यास डमडम महाराज ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं चरम पर हैं, लेकिन सरकार केवल जुमलों में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की सच्ची हितैषी पार्टी है और संघर्ष के बूते 2027 के चुनाव में मजबूती से खड़ी होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर ने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस जिले में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। गांव-गांव और घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनसमस्याओं को उजागर करेंगे और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। कार्यक्रम में संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं और कहा कि हर बूथ पर कांग्रेस की मौजूदगी होनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, जिला महासचिव अनिल यादव, गोल्डी अवस्थी, सुधीर द्विवेदी, कमाल उद्दीन, चंद्रशेखर वर्मा, जितेंद्र दोहरे, प्रदीप दोहरे आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment