Gujrat news today । गुजरात के बड़ोदरा में सड़कों पर टहल रहे मगरमच्छ के वीडियो वायरल होने के बाद आज कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस के X हैंडल पर तंज कसते हुए कहा गया कि यह वही मगरमच्छ है जिसे बाल नरेंदर तालाब से पकड़ कर लाये थे।
मगरमच्छ के सड़कों पर टहलने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें आपको एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमे एक मगरमच्छ सड़को पर बड़ी तेजी से भाग रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो गुजरात के बड़ोदरा का है जहाँ पर मगरमच्छ रोड पर टहल रहा है।
कांग्रेस ने कसा तंज, X पर कही यह बात
गुजरात के वडोदरा में सड़क पर चल रहा ये मगरमछ शायद वही है, जिसे ‘बाल नरेंदर’ तालाब से पकड़कर अपने घर लाया था।
अब ये दिल्ली के लिए निकल गया है और अपने साहब से पूछेगा .. “नरेंदर क्यों किया सरेंडर”





