
UP news today। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां बड़े ही जोर-जोर से की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए कार्ड वितरण का काम शुरू हो गया है । इस संबंध में श्री राम जन्मभूमी ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6000 लोगों को निमंत्रण कार्ड दिए जा रहे हैं इनमें साधु संत भी शामिल है । मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आगामी 22 जनवरी को भव्य तरीके से आयोजित की जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। इसी कड़ी में देशभर के लगभग 6000 लोगों को कार्ड वितरण भी किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राम जन्मभूमी ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 22 तारीख को भव्य आयोजन है । इसमें लगभग 6000 निमंत्रण कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं जिसमें साधु संत भी शामिल है । उन्होंने कहा कि दिसंबर आ गया है 22 जनवरी को प्रोग्राम है इसलिए आमंत्रण कार्ड वितरण करने का काम शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि निमंत्रण कार्ड के पीछे कुछ निर्देश भी सुरक्षा की दृष्टि से दिए गए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से प्रमुख लोगों के साथ सिक्योरिटी गार्ड होते हैं साधु संत भी आते हैं उनके शिष्य लोग और छात्र भी साथ में रहते हैं इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से इन सब का प्रवेश निरस्त रहेगा 3 घंटे तक क्योंकि प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे यहां पर आ जाएंगे और वह लगभग 1:00 बजे के बाद यहां से जाएंगे इसी वजह से 11:00 बजे तक हर हाल में प्रवेश कर लेना है इसके बाद प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही निकास मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह दिव्य आयोजन है और सुरक्षा की दृष्टि से यह सब नियम बनाए गए हैं क्योंकि हमने कार्ड आपको दिया है तो आधार कार्ड होना भी बहुत जरूरी है जिससे की सिक्योरिटी आपको चेक कर सके कि आप ही वह व्यक्ति है जिसको कार्ड दिया गया है । मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में राममय माहौल होने जा रहा है ।
