सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सिपाही का छुट्टी के लिए दिया आवेदन,,यह बताई छुट्टी लेने की बजह,,पढ़िये पत्र

Constable's application for leave is going viral on social media, this is what he said instead of taking leave, read the letter

Farukhabad news today ।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में तैनात एक सिपाही ने क्षेत्राधिकारी को लड़की देखने के लिए अवकाश लेने का पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । हालांकि सिपाही द्वारा पेश किए गए छुट्टी के पत्र पर क्षेत्राधिकारी ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन यह पत्र काफी वायरल हो रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद कादरी गेट पर तैनात एक सिपाही ने सीओ के पास अवकाश लेने के लिए आवेदन किया है। यह छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल आवेदन पत्र के अनुसार सिपाही ने लेटर में छुट्टी लेने की वजह का किया जिक्र करते हुए लिखा कि मुश्किल से अच्छा रिश्ता आया है मेरी शादी की उम्र भी रही निकल रही अतः उसे लड़की देखने के लिए अवकाश देने की कृपा करें।,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिपाही ने छुट्टी के लिए CO सिटी को लिखा लेटर लिखा है इस पर CO ने लेटर पढ़ सिपाही की 5 दिन की छुट्टी दी।

Leave a Comment