रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। तापमान गिरने से ठडक भी बढ़ रही है। तापमान गिरने के बाद भी अभी तक अलाव नहीं जल रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। परेशान लोगों ने डीएम से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाने की मांग की है।
दिन प्रतिदिन पारा नीचे जा रहा है। जिसके चलते ठंडक भी बढ़ रही है। सुबह व शाम के समय बढ़ती ठंड के चलते लोगों को दिक्कत होने लगी है और लोगों को अलाव की आवश्यकता महसूस होने लगी है। लेकिन अभी तक नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीण अनूप श्रीवास्तव मकरंदपुरा, आदित्य नैनपुरा, दिनेश त्रिपाठी उरगांव, अंकित सिहारी पडैया, गजेंद्र सिंह सेंगर कुठौंदा बुजुर्ग, बृजेश कुमार खनुआं, राजेंद्र कुमार उदोतपुरा आदि ने बताया कि इस समय सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। पूर्व में गांव के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाते थे जिससे ग्रामीणों को ठंड से राहत मिलती थी। लेकिन इस बार नगर व ग्रामीण् क्षेत्र में अलाव नहीं जलाने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्द मौसम में ठिठुरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने डीएम से सर्द मौसम को देखते हुए जनहित में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाने की मांग की है।







