ईओ को नोटिस, जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि और ठेकेदार पर कायर्वाही की चेतावनी
मुंहजबानी ज्यादतर गाटा संख्या बताने पर लेखपाल को मिला बैरीगुड
(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun news today ।जालौन जनपद के नगर पंचायत माधौगढ़ द्वारा बन रही मींगनी में कान्हा गौशाला की लापरवाही पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त हो गए। 1 साल से ज्यादा होने के बावजूद भी गौशाला के निर्माण न होने पर डीएम ने ईओ, जेई और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये।

हमारे स्थानीय सहयोगियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय माधौगढ़ थाना समाधान दिवस में गौशालाओं की समीक्षा कर रहे थे, तभी नगर पंचायत गौशाला की शून्य स्थिति को देखकर ईओ अमित नायक को स्पष्टीकरण नोटिस,जेई को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गयी। वहीं ठेकेदारों को एक माह के अंदर निर्माण ठीक न होने पर ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी भी दी गयी। बीडीओ को प्रति माह निरीक्षण के आदेश दिया। समाधान दिवस में दो फरियादियों की समस्या का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। वहीं लेखपालों से डिवाइस पर आय-जाति प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट देखी। लेखपाल मंसूर खान से नक्शा दिखाकर कई गाटा संख्या की जानकारी मांगी तो लेखपाल द्वारा ज्यादातर गाटा संख्या के बारे में बता दिया। जिस पर डीएम ने बैरीगुड कहकर लेखपाल की तारीफ की। डीएम ने तहसीलदार अमित शेखर और बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा को मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए पंचनद की व्यवस्था को देखने का आदेश भी दिया। इस दौरान डीएम ने निराश्रित महिला श्रीदेवी और उसके बेटे को व्यवस्थित करने को कहा।

समाधान दिवस के दौरान एसपी ईरज राजा, तहसीलदार अमित शेखर, बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा इंस्पेक्टर अखिलेश द्विवेदी, एसएसआई एनएल सिंह, लेखपाल मंसूर खान, मनीष आर्य कल्पना आदि रहे।
25 गांवों में होगा राजस्व समिति का गठन
माधौगढ़। जिलाधिकारी की पहल पर मिलजुमला नम्बरों के लिए गांव में ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत सहमति से वादों का निपटारा किया जाएगा। जिसके लिए गांव में राजस्व समिति का गठन किया गया है। प्रदेश में यह पहला ट्रायल जालौन जिलाधिकारी की पहल पर हुआ है, जिसके लिए डीएम ने पूरे जिले में 25 गांवों का चयन किया है। अगर इसको सफलता मिल गयी तो लोगों का धन, समय और आपसी विवाद बचने लगेगा।
