5 माह बाद भी नहीं हो सका श्मशान घाट का निर्माण,, ठेकेदार ने पहले से ही लगवा दिया लोकार्पण का पत्थर,, ग्रामीण हुए नाराज

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट का निर्माण कराया जा रहा है। पांच माह बाद भी श्मशानघाट का निर्माण पूरा न होने के बाद भी ठेकेदार ने लोकार्पण का पत्थर लगवा दिया है। अधूरा निर्माण होने के बाद भी लोकार्पण का पत्थर लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी पनप रही है।
क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट को स्वीकृत कराया गया था। लगभग नौ लाख की लागत से बनने वाले श्मशानघाट का पंचायत भवन के पास ठेकेदार ने लगभग पांच माह पूर्व काम शुरू कराया था। लेकिन पांच माह बाद भी श्मशानघाट के निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। दीवारों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है अभी छत बननी और टिन शैड का काम शेष है। इसके साथ ही छपाई का काम भी अधूरा पड़ा है।

ग्रामीण रामकुमार बाथम, राजा भईया, पवन कुशवाहा, सुरेंद्र पाल, चंद्रपाल, नितिन बाथम, सुनील कुमार चौधरी, महावीर, जगराम चौधरी आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि काम पूरा न होने के बाद भी ठेकेदार की ओर से कार्यदायी संस्था ने काम पूरा होना दिखाते हुए लोकार्पण का पत्थर लगा दिया गया है। श्मशानघाट का काम अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को बारिश में अंतिम संस्कार के समय परेशान होने का डर सता रहा है। ग्रामीणों को आशंका यह भी है कि लोकार्पण में काम पूरा दिखाकर कहीं काम बंद न कर दिया जाए। ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि श्मशानघाट के खड़े हो चुके पिलर पर छत व टिन शैड डलवाई जाए और श्मशानघाट के काम को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराया जाए जिससे बरसात में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी न हो।

Leave a Comment