
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसके चलते उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आवासीय परिसर में पानी भरने से निकलने में दिक्कत हो रही है। उधर, मोहल्ला गणेशजी में पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खोदे गए गड्ढों में पानी भरे होने के बाद भी उस पर मिट्टी डाल दी गई। जिससे एक ओर जहां कीचड हो रहा है तो दूसरी ओर गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं। ़
लगातार हो रही बारिश के चलते आम लोग तो परेशान हैं ही। कहीं जलभराव तो कहीं कीचड़ की समस्या है। ब्लॉक परिसर में पशु चिकित्सालय स्थित है। पशु चिकित्सालय के पास इसी परिसर में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का आवास भी है। लगातार हो रही बारिश के चलते उनके आवासीय परिसर में पानी भर गया है। पानी भरने से उन्हें वहां से निकलने में दिक्कत हो रही है। इसको लेकर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके राजपूत ने बताया आवासीय परिसर में पानी भरे होने से दिक्कत हो रही है। इसकी जानकारी उन्होंने जिम्मेदारों को दी थी। लेकिन अब तक जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है।

उधर, नगर के मोहल्ला गणेशजी में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए बारिश के मौसम में ही सीसी सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया गया। बारिश के मौसम में सड़क खोदेने के लिए मोहल्ले के लोगों ने मना भी किया था। लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। इसके बाद हुई बारिश में जहां गड्ढों में पानी भर गया और आवागमन ठप को गया। हालांकि देर रात तक उन गड्ढों में निकाली गई मिट्टी को भर दिया गया। लेकिन गड्ढों में जो पानी भरा था उसे सूखने नहीं दिया गया। पानी भरे गड्ढों में मिट्टी भरने से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ नजर आ रहा है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। गीले गड्ढों में मिट्टी भरी होने से जो वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं है वह गड्ढों में फंस जाते हैं और चुटहिल हो जाते हैं। मोहल्ले के राजीव मोहन मिश्रा, बबलू तिवारी, छुटंके आदि ने जल निगम के अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

.