जालौन निवासी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप गौतम को लखनऊ में किया गया सम्मानित,,गांव में दौड़ी खुशी की लहर

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । कानपुर में कॉर्डियोलॉजी विभाग में तैनात ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी हार्ट सर्जन डॉ. संदीप गौतम को विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर भागीदारी भवन गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित सामाजिक न्याय संगोष्ठी में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम अरूण द्वारा सम्मानित किया गया। उनके सम्मान पर गांव में खुशी की लहर है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी डॉ. संदीप गौतम ने प्रारंभिक शिक्षा बालघर स्कूल से और इसके बाद इंटरमीडिएट तक की शिक्षा डीएवी इंटर कॉलेज उरई से प्राप्त की थी। शुरू से ही उनका सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था। सीपीएमटी में पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। इसके बाद एमबीबीएस की शिक्षा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से वर्ष 2006 में पूर्ण की। आगरा से चाइल्ड हेल्थ डिपलोमा किया।

इसी दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2014 में एमएस की डिग्री हासिल की। सर्वोच्च डिग्री डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ से हासिल की। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल की चकाचौंध से दूर रहकर उन्होंने लोगों की सेवा को चुनते हुए कानपुर में कॉर्डियोलॉजी विभाग में ज्वाइन किया। वर्तमान में वह कॉर्डियोलॉजी विभाग में एसोशिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। अब तक वह 1000 से अधिक हार्ट सर्जरी कर चुके हैं। इनके इस प्रयास को देखते हुए गुरूवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर भागीदारी भवन गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित सामाजिक न्याय संगोष्ठी में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम अरूण द्वारा उन्हें सम्मानित किया। यह खबर जब उनके गांव के लोगों को हुई तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

Leave a Comment