सभासद ने लगाया पशु चिकित्सक प्रभारी पर लापरवाही और अभद्रता करने का आरोप

पशु चिकित्सक प्रभारी का ऑडियो हुआ वायरल

सभासद ने की लिखित एसडीएम से शिकायत

Konch / jalaun news today । जालौन जनपद के कोंच नगर के गांधी नगर मोहल्ले में बीमार गाय का इलाज न किए जाने को लेकर नगर पालिका के सभासद ने पशु चिकित्सक पर लापरवाही और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस मामले में सभासद ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सभासद व पशु चिकित्सक की हुई बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उत्तम पुकार न्यूज़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आपको बता दे कि गांधी नगर निवासी नगर पालिका सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम मोहल्ले में एक गाय बीमार हालत में सड़क पर पड़ी थी। इस पर उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर को फोन कर सूचना दी और इलाज के लिए बुलाया। आरोप है कि डॉक्टर ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि जिससे चाहो शिकायत कर दो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सभासद का कहना है कि उन्होंने कई बार कॉल कर बीमार गाय के इलाज की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं, फोन पर हुई बहस की ऑडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर डॉक्टर यह कहते सुने जा रहे हैं कि मैं किसी सभासद, विधायक या मंत्री की रात में नहीं सुनता, गाय को तो एम्स अस्पताल में भतीर् करा दो। समाचार पत्र इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। सभासद महेंद्र सिंह ने कहा कि यह व्यवहार बेहद शर्मनाक है। एक सरकारी पशु चिकित्सक का कतर्व्य है कि बीमार पशु का उपचार करे, लेकिन डॉक्टर ने गैरजिम्मेदारी और असंवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने उप जिलाधिकारी से मामले की जांच कर डॉक्टर प्रमोद कुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई की मांग की है। वहीं मामले को लेकर एसडीएम ने प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।