रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) का जिला सम्मेलन एक स्कूल में कामरेड पूरन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी सदस्य अशोक तिवारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों एवं कार्पोरेट गठजोड़ की सरकार के चलते महंगाई, भुखमरी अशिक्षा से आम जनता बुरी तरह कराह रही है। केंद्र सरकार अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने की नीतियां लागू करती है। जिससे रोजगार खत्म हो रहे है। आमजनता को धर्म एवं जाति के नाम से लड़ाकर उनके संघर्ष को कमजोर किया जाता है। कामरेड सरोज सिंह ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियां पढ़ नहीं पा रहीं हैं। अमेठी में दो दलित माता-पिता और उनके मासूम बच्चों की हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था की कलई खोलती है। सम्मेलन में विनोद नमरिया को मंत्री, कमलाकांत वर्मा व कमलेश आचार्य को जिला कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन में प्रताप मादन, व्याशंकर, फूलारानी, पुष्पा देवी, राखी, रिंकी, प्रिंयका, उज्मी आदि मौजूद रहे।