जालौन क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाना दो लोगों को पड़ा मंहगा,,पुलिस ने की ये कार्यवाही

Jalaun News Today ।जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में शराब पीकर गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी मोंटू ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ऋषभ एवं ग्राम एदलपुर निवासी शांति देवी ने बताया कि उनके गांव के दिनेश कुमार उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह ऋषभ एवं दिनेश कुमार शराब के नशे में उनके बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। जिसके चलते आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे थे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment