(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के छठी माता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में छठी माता मंदिर के पास क्रिकेट टूर्नांमेंट का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच सिकरीराजा व छानी के बीच हुआ। जिसमें सिकरीराजा ने छानी को शिकस्त दी।
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए अतिथि यश पटेल व यखिल पटेल ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिताओं में हार जीत तो लगी ही रहती है। मनोरंजन करो, खेलों का मजा लो और अपनी ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करो। खेल हमेशा लोगों को जोड़ता है ऐसे टूर्नामेंट हमेशा ही होने चाहिए। जिससे आपसी भाई चारा बना रहे। संजू साहू व हिमांशु नागर ने कहा कि खेलों से शारीरिक बल तो मिलता ही है साथ ही उत्साह व ऊर्जा के संचार के साथ मनोरंजन भी होता है। उद्घाटन मैच सिकरीराजा व छानी के बीच खेला गया। जिसमें की टीम के बीच हुआ जिसमें सिकरीराजा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमे सिकरीराजा की टीम ने 15 ओवर में 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छानी की टीम मात्र 98 रन पर सिमट गई। सिकरीराजा टीम के खिलाड़ी रेशू 49 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच सुढ़ार सालाबाद व मुसमरिया के बीच हुआ। जिसमे सुढ़ार सालाबाद की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग की और मुसमरिया के टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर शैलू शिवहरे., सरला, लक्ष्मी दोहरे, नईम, मंजेश कुशवाहा, शिवम यादव, सकेव अंसारी, अख्तर मंसूरी, मुबीन, इरफ़ान, आरिफ, कोमेश, रवि रतन, दीपू, अवनीश, जयेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
लाक्षाकार समाज की कार्यकारिणी का हुआ गठन
जालौन। लाक्षाकार लखेरा समाज युवा विकास समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें बृजेश लाक्षाकार को अध्यक्ष व रामजी को महामंत्री बनाया गया है।
समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर समाज में एकता बनाकर आगे बढ़ाने के लिए लाक्षाकार लखेरा समाज युवा विकास समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नव गठित कार्यकारिणी में बृजेश लाक्षाकार अध्यक्ष, दीपक उपाध्यक्ष, रामजी महामंत्री, रत्नेश सहमंत्री, अमित कोषाध्यक्ष, अखिलेश आय व्यय निरीक्षक, युवराज सूचना मंत्री, सत्यम संगठन मंत्री तथा राहुल, महेंद्र कुमार, रामलखन को सदस्य बनाया गया है। कार्यकारिणी के गठन पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की।
