जालौन के इस कॉलेज में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,,विजेता टीम को मिला अवार्ड

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें रेड स्ट्राइकर की टीम विजेता बनी
विद्यालय अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल के आतिथ्य में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया।खिलाड़ियों ने ध्वज के साथ मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी एवं अतिथियों ने फीता काटकर एवं टॉस करा कर मैच प्रारंभ कराया।

टूर्नामेंट का पहला मैच ब्लू स्टार एवं ग्रीन हरिकेन्स के बीच खेला गया जिसमें ब्लू स्टार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में ग्रीन हरकेंस चार विकेट पर 71 रन बनाकर आउट हुई। दूसरे मैच में रेड स्ट्राइकर और येलो स्कार्चरस के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रेड स्ट्राइकर ने शानदार खेल दिखाते हुए येलो स्कार्चरस को दो विकेट से हराया। फाइनल मैच रेड स्ट्राइकर व ब्लू स्टार्स के बीच हुआ। जिसमें प्रत्येक गेंद पर रोमांच देखने को मिला। लेकिन रोमांचक मैच के आखिरी समय में ब्लू स्टार्स को 22 रनों से पराजय मिली।

फाइनल मैच में शानदार खेल के लिए अदनान शेख को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। अंत में सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए गले मिलकर एक दूसरे को प्रोत्साहित किया। विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने खिलाड़ियों के खेल भावना की प्रशंसा की। मैन ऑफ द टूर्नामेंट कृष्णा साहू को घोषित किया गया, जिन्होंने पूरे मैच में 62 रन एवं तीन विकेट लिए।

विद्यालय अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा है। हारने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगे और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। कमेंटेटर के रूप में मुकुट सिंह ने खचाखच भरे मैदान में दशकों में रोमांच भरने का काम किया। स्कोरर अनूप द्विवेदी रहे। आयोजन में प्रधानाध्यापक अनुराग शुक्ला, उज्जवल मित्तल, उत्सव मित्तल, अनुराग शुक्ला, नितिन मोहन, जितेंद्र कुमार, असद खान, मधुर तिवारी, राजकुमार बाबूजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment