खेत में मिला मगरमच्छ,मचा हड़कंप,,

राहुल उपाध्याय,नबी अहमद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

रुपईडीहा, बहराइच। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नं 9 दीनदयाल नगर के बरथनवा गांव के पास खेत में मगरमच्छ कहीं से चलकर आ गया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव, रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, निरीक्षक अपराध रंजीत यादव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी विनय कुमार, वन दरोगा अनंतराम, आरक्षी अजय कुमार राणा समस्त रुपईडीहा के वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद इसे काबू में कर किसी तरह जाल में फसाया। रेंजर ने बताया कि काबू में करते करते शनिवार की सुबह 3 बज गए। इसे लेजाकर मांद नाले में छोड़ दिया गया।

Leave a Comment