50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर,, यूपी के इस जनपद की पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और एसओजी की टीम ने आज बावरिया गिरोह के एक शातिर ₹50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिराया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से चली गोलियों में एक थानाध्यक्ष भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
एसएसपी ने थी विस्तार से जानकारी

मुजफ्फरनगर जनपद में आज हुई इस मुठभेड़ के संबंध में एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सूचना मिली थी कुछ बावरिया गिरोह के बदमाश क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने अपना जाल फैला कर बदमाशों को खदेड़ा तो वह एक के खेत में घुस गए पुलिस ने उनका पीछा किया बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से शाहगंज थाना अध्यक्ष घायल हो गए और जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान राशिद के रूप में हुई है। एसएसपी श्री सुमन ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश राशिद काफी दुर्दन्त बदमाश था।देखिये पूरी खबर हमारी चैनल पर

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

Leave a Comment