Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बस्ती में लगे बिजली के पोल में उतर रहा करेंट,,स्थानीय लोगों ने लगाई मदद की एसडीएम से गुहार

Jalaun news today : जालौन की बस्ती में लगे लोहे के बिजली के पोल में पिछले लगभग एक सप्ताह से करंट आ रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से मोहल्ले के लोगों में रोष है। मोहल्ले के लोगों खंभे में आ रहे करंट और खराबी को ठीक करान की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी नझाई नगर पालिका स्कूल के सामने वाली गली में बिजली का लोहे का खंभा लगा हुआ है। इस खंभे में पिछले लगभग एक सप्ताह से करंट आ रहा है। मोहल्ले के लोगों को पता है इसलिए वह उससे बचकर निकलते हैं। लेकिन अब हालत यह हो गई है बारिश होने पर करंट लोगों के घरों में भी आने लगता है। जिससे मोहल्ले के लोगों में डर है।

मोहल्ले के कौशल किशोर श्रीवास्तव, सतीश सिंह, बृजेश कुमार, प्रतीेककांत, अक्षत आदि बताते हैं कि खंभे में करंट आने से मोहल्ले के लोग कई दिनों से परेशान हैं। हर समय डर बना रहता है। बारिश होने पर करंट घरों में आने लगता है। खंभे में करंट आने की सूचना बिजली विभाग को भी दी जा चुकी है। और खंभे में आ रहे करंट को दूर कराने की मांग की जा चुकी है। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक किसी कर्मचारी को भेजकर करंट आने के कारण का पता लगाने तक की कोशिश नहीं की गई है। जिसके चलते सभी परेशान हैं। जिन लोगों को जानकारी है वह तो बचकर निकल जाते हैं लेकिन कोई जानवर अथवा मोहल्ले में कोई अंजान व्यक्ति आकर खंभे को छू ले तो कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि जनहित में बिजली विभाग के अधिकारियों को खंभे में आ रहे करंट के कारण का पता लगाकर उसे सही कराने के लिए निर्देश देने की मांग की है।

Leave a Comment