Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी के बरुआ सागर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक विवाहिता को ऑनलाइन नौकरी के नाम पर अपने जाल में फसाया और उसके खाते से ₹20 हजार पार कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात से आहत होकर विवाहित घर से लापता हो गई थी और आज उसकी लाश बेतवा नदी से बरामद हुई है। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
फेसबुक पर देखा था विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी जनपद के बरुआ सागर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली भावना ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर ऑनलाइन नौकरी का विज्ञापन देखा था । बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने दिए हुए नंबर पर जब कॉल की तब शातिर ने उससे सिक्योरिटी मनी के नाम पर ₹3000 की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौकरी मिलने की लालच में भावना ने अपने बहनोई से ₹3000 उधार लिए और उसे भेज दिए । बताया जा रहा है कि इसके बाद साइबर ठगों ने एक बार कोड भेजा और जैसे ही भावना ने बार कोड को स्कैन किया था उसके खाते से ₹20 हजार रुपये निकल गए । इस बात से आहत होकर भावना घर से निकल गई थी परिवार वालों ने उसे काफी तलाश किया मगर उसकी कोई खबर नहीं मिली आज परिजनों को सूचना मिली की बेतवा नदी में एक महिला की लाश बरामद हुई है। इस पर परिवार वाले वहां पहुंचे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई लाश भावना की ही थी।
पुलिस ने कही यह बात
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।






