Sultanpur news today।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में जमीन के विवाद को लेकर एक डॉक्टर की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई । आरोप है कि इस घटना को सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता के चचेरे भाई ने अंजाम दिया है । फिलहाल पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।
इस सम्बंध में जिले के एसपी ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना में नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में किराए के मकान में रहने वाले डॉक्टर घनश्याम तिवारी यहां पर अपनी पत्नी निशा तिवारी के साथ रहते थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 3 साल से सुल्तानपुर के जयसिंहपुर सीएचसी पर बतौर संविदा डॉक्टर तैनात घनश्याम तिवारी शनिवार को सुबह ड्यूटी पर निकले थे और शाम को वह ड्यूटी से लौटे और पत्नी से ₹3000 लेकर वापस निकल गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात 8:30 बजे के आसपास जब वह है एक रिक्शे पर खून से लगभग होकर आए तो उनकी पत्नी के होश उड़ गए पत्नी का आरोप है कि उनके पति डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या नारायणपुर गांव के रहने वाले अजय नारायण सिंह ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी ने बताया कि उनके पति ने शास्त्री नगर के विद्या मंदिर स्कूल के पास एक जमीन हत्यारोपी अजय नारायण सिंह से खरीदी थी और उसका वह 80% रुपए भी दे चुके थे आरोप है कि कुछ पैसा बचा होने के पहले ही आरोपी ने उसे जमीन को दूसरे के नाम भेज दिया इसी के चलते वह विवाद बढ़ गया है। इसी विवाद को लेकर उनके पति की हत्या कर दी गई है।
एसपी सुल्तानपुर ने कही यह बात
सुल्तानपुर में हुई डॉक्टर की हत्या के संबंध में जिले के एसपी सोमेन वर्मा ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस ई रिक्शा पर लद कर डॉक्टर घर पहुंचे थे उसे भी ट्रेस कर लिया गया है इसके अलावा पूरे मामले पर गहन छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।