एसकेएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ दशम आयुर्वेद दिवस

आयुर्वेद जन – जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप आयुर्वेद का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली, जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस बार 10वीं आयुर्वेदिक दिवस की थीम आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लेनेट है। इसी क्रम मंगलवार को आयुष विभाग बहराइच द्वारा डॉक्टर सर्वेश शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सबलापुर में आयुर्वेद दिवस मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में आज वर्कशॉप एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वर्कशॉप के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों के डॉ उपेंद्र रावत द्वारा कपिंग थेरेपी,लीज थेरेपी डॉ प्रियंका शर्मा द्वारा शिरोधारा एवं अन्य प्रकार की थेरेपी का डेमोंसट्रेशन दिया गया है।

संगोष्ठी में डॉ रंजन वर्मा द्वारा डिजिटल युग मे आयुर्वेद, डॉ प्रीति ने आहार और मोटापा, डॉ सुमन गिहार ने ब्रैस्ट कैंसर में आयुर्वेद, डॉ चंद्र शेखर द्वारा संहिता और संवाद पर पेपर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातःकाल यज्ञ से किया गया। तत्पश्चात कॉलेज से एक वृहत रैली निकाली गई। जिसमें चिकित्साधिकारी एवं छात्र उपस्थित रहे। प्रचार प्रसार हेतु चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता अभियान कार्य किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रूपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सर्वेश शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक संस्थापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी डॉ सरोज शंकर राम,आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आंनद चौरसिया, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, डॉ यूसुफ अली अंसारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ रंजन वर्मा,डॉ राजेश डॉ उपेन्द्र रावत, डॉ अरविन्द गोस्वामी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष मिशन डॉ प्रभात कुमार मिश्र, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आस्था शुक्ला,डॉ पवन, डॉ संदीप एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Comment