कमरे में फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव,,बेड पर पड़ी मिली पत्नी की लाश,जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक एसडीआरएफ में तैनात सिपाही का शव फंदे से लटका मिला और बेड पर उसकी पत्नी की भी लाश पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी तब हुई जब आज होने वाली परेड में यह आरक्षी नहीं पहुंचा तब एक जवान उसे देखने पहुंचा था। बिजनौर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों ने सुसाइड किया है पर यह कदम उठाया क्यों जांच की जा रही है।

किराए के मकान में रहते थे

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मांगुरा गांव के रहने वाले अजय यादव एसडीआरएफ में आरक्षी के पद पर तैनात थे।

वह यहां पर अपनी पत्नी नीलम के साथ में बिजनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रणवीर यादव उर्फ रामू के मकान में दूसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब एसडीआरएफ की परेड शुरू हुई तब अजय उसमें शामिल नहीं हुए। इस पर एक एसडीआरएफ के जवान को पता करने के लिए अजय के मकान पर भेजा गया। और जब वह जवान ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई कमरे में अजय फंदे से लटके हुए थे तो वही उनकी पत्नी नीलम की भी लाश बेड पर पड़ी हुई थी। अचानक हुई इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन फानन में इस बात की जानकारी बिजनौर थाने पर दी गई। मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवो को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

डीसीपी ने दी ये जानकारी

बिजनौर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र में एसडीआरएफ की यूनिट है इसमें तैनात कांस्टेबल अजय सिंह और उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है। तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट के साथ में दरवाजा कमरे का अंदर से बंद था जो गेट था उसके दरवाजे पर जाकर देखा गया तो कांस्टेबल का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया और उनकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा मिला । दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के पश्चात ही पूरे मामले की सही जानकारी हो पाएगी । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Leave a Comment