जालौन जनपद के इस गांव में खेत में मिला महिला का शव,,,एक दिन पूर्व घर से खेत के लिए निकली थी मृतका

Dead body of a woman found in the fields in this village of Jalaun district, the deceased had left home for the fields a day earlier.

एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण ,, थानाध्यक्ष को दिए ये निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के चुर्खी थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला की लाश खेत में बरामद हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम बिनौरा वैद्य निवासी चालीस वर्षीय महिला 15 अक्टूबर को घर से खेत पर कार्य करने गयी थी लेकिन वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। आज प्रातः महिला का शव झाड़ियों में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चुर्खी थानाध्यक्ष को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये।


मिली जानकारी के अनुसार थाना चुर्खी के ग्राम बिनौरा वैद्य के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुर्खी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो उक्त शव की पहचान गीता 40 वर्ष पत्नी रज्जन निवासी ग्राम विनौरा वैद्य के रूप में हुई है। पूंछतांछ में बताया गया कि उक्त महिला 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे अपने खेत पर कार्य करने हेतु निकली थी तथा अपने घर वापस नही आई थी। फॉरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कायर्वाही की गयी है।

घटनास्थल का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कायवाही पूर्ण कर वास्ते पोस्टमाटर्म हेतु भेजा जा रहा है। घटना के बाद से महिला के घर वाले ही नहीं बल्कि गांव के ग्रामीण भी दुखी बताये जा रहे हैं। महिला की हत्या किन लोगों ने क्या उद्देश्य से की इस बात की तहकीकात चुर्खी पुलिस करने में जुट गयी ।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment