लखनऊ,। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में स्थित दरिया वाली मस्जिद के पास बनी पतंग पार्क में शुक्रवार की सुबह एक 28 वर्षीय पुरुष की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है और उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान मौजूद थी उन्होंने बताया कि मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं और उसके शरीर पर खरोच के निशान भी पाए गए हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है । उनका कहना है कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक की मौत कैसे हुई ।




