
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीते कल से लापता एक युवक का शव जंगल से बरामद हुआ । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मेरी जानकारी के अनुसार बंथरा थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव का रहने वाला राजेंद्र कुमार गुरुवार की सुबह 9 बजे से घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था मगर वह खेत नहीं पहुंचा इस बात की जानकारी तब हुई जब राजेंद्र की माँ ने उसे फोन मिलाया तो वह बंद मिला। बताया जा रहा है कि इसके बाद राजेंद्र के परिजनों ने थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि आज राजेंद्र कुमार की लाश घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर अमावा जंगल में मिली है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करके लाश को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।






